Umbilical hernia: हर्निया एक ऐसी बीमारी है जिसे अब आम समझा जाने लगा है, कई बार तो ये बीमारी ऑपरेशन के बाद भी उभर आती है। अम्बिलिकल हर्निया को आमतौर पर नाभी का हार्निया (umbilical hernia in hindi) कहा जाता है, क्योंकि ये बीमारी ज्यादातर नाभी को ही प्रभावित करता है। इस केस में शरीर की कमजोर मांसपेशियां बाहर निकल आती हैं।
अम्बिलिकल हर्निया क्या है? (umbilical hernia in hindi)
अम्बिलिकल हर्निया नाभि के आसपास में होता है। युवा और शिशुओं में नाभि संबंधी हर्निया होना आम बात है, इसके अलावा अभी पैदा हुए बच्चों में अम्बिलिकल हर्निया के लक्षण ज्यादा देखे जाते हैं। एक शोध के अनुसार 75 प्रतिशत छोटे बच्चों में अम्बिलिकल हर्निया होता है। जो 3 से 4 साल की उम्र तक आते आते अपने आप ठीक हो जाती है। और अगर ये हर्निया 4 साल का होने के बाद भी ठीक ना हो तो तुरंत डॉक्टर सर्जरी की सलाह दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जानें कितना खतरनाक है हर्निया, और कैसे हो सकता है इलाज
अम्बिलिकल हर्निया का ट्रीटमेंट (umbilical hernia treatment)
अधिकांश मामले में अम्बिलिकल हर्निया में उपचार की ज़रूरत नहीं होती है (umbilical hernia treatment without surgery in hindi), क्योंकि अम्बिलिकल हर्निया अपने आप ही ठीक हो जाता है। खासकर बच्चों में अम्बिलिकल हर्निया 12 महीने की उम्र तक बिना उपचार के ही ठीक हो जाता है।
1.सर्जरी
हर्निया की सर्जरी में आमतौर पर जाली डाला जाता है, जिससे कमजोर मसल्स को सपोर्ट मिल सके। इस सर्जरी में पहले मसल्स फिर जाली और फिर मसल्स का बैलेंस बनाकर टाकें लगाए जाते हैं। ये जाली 10 सालों के लिए लगाए जाते हैं लेकिन ये मसल्स को हमेशा के लिए मजबूत कर देता है। इसके अलावा बच्चों में जब अम्बिलिकल हर्निया की सर्जरी होती है तो उनमें जाली नहीं लगाए जाते हैं।
2.टेलिस्कोप सर्जरी
अम्बिलिकल हर्निया में दो तरह की सर्जरी काफी चर्चित है एक है ओपन सर्जरी और दूसरी है टेलिस्कोप यानि दूरबीन सर्जरी। दूरबीन सर्जरू में दो लेयर में जाली लगाई जाती है औऱ ये जाली घुलने वाली होती है, ऑपरेशन के बाद मरीज को 3 महीने तक ऑपरेशन वाली जगह पर दर्द रहता है। इसके अलावा इस ट्रीटमेंट में करीब 35 हजार का खर्च आता है।
3.ओपन सर्जरी
अम्बिलिकल हर्निया की सर्जरी के लिए ओपन सर्जरी भी एक अच्छा ऑप्शन है, इस सर्जरी में सर्जन प्रभावित साइट को खोल देगा और जाली का इस्तेमाल करके मांसपेशियों को एक साथ जोड़ा जाता है, जिससे कमजोर मांसपेशियां वापस से मजबूत होने लगती हैं।
4. होम्योपैथिक इलाज
हर तरह की बीमारी में होम्योपैथी ने काफी सफलता हासिल की है, यही कारण है कि ज्यादातर लोग हर बीमारी में होम्योपैथिक इलाज अपना रहे हैं। हर्निया में भी होम्योपैथिक इलाज काफी फायदेमंद है इसमें थोड़ा टाइम तो लगता है लेकिन ये बीमारी को जड़ से खत्म करता है।
5. जीवन शैली में बदलाव
Umbilical hernia treatment without surgery: अम्बिलिकल हर्निया जीवन-शैली में थोड़े बदलाव से भी ठीक हो सकता है, जैसे खान-पान में बदलाव करना, और वजन को नियंत्रित रखना, साथ ही मसालेदार भोजन का सेवन करने से भी हर्निया को रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें: जानें क्या होते हैं हर्निया के प्रकार
उजाला सिग्नस हेल्थकेयर ग्रुप के 13 अस्पताल हैं जो रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, कुरक्षेत्र, कैथल, बहादुरगढ़, करनाल, कानपुर, वाराणसी, काशीपुर, दिल्ली के नांगलोई, दिल्ली के रामा विहार में स्थित हैं। किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज करवाने के लिए आप अपने नज़दीकी उजाला सिग्नस अस्पताल में अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा, फ़ोन के ज़रिये मुफ्त परामर्श लेने के लिए आप 8010396396 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।