एनएबीएच के साथ उजाला सिग्नस अस्पताल आयुषमांन भारत के मरीजों की एक जैसी केयर करता है। उजाला सिग्नस ग्रुप पहले भी बेहतरीन नतीजों के साथ आयुषमान भारत योजना के तहत 100 से ज्यादा सर्जरी कर चुके हैं। हम आसपास के कस्बों और गांवों में आयुषमान भारत के साप्ताहिक शिविर भी आयोजित करते हैं ।
NABH
उजाला सिग्नस सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसके साथ, हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हम एनएबीएच के सभी मानकों का पालन कर रहे हैं और गुणवत्ता देखभाल और रोगी सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं ।