Ujala Cygnus logo
Banner Image

डेंगू से जुड़े 10 अनसुने सवालों के जवाब

By Ujala Cygnus

Reviewed by : Jalaz Jain

April 10, 2023

डेंगू बुखार (dengu symptoms) को आमतौर पर हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। ये एक फ्लू जैसी बीमारी है जो आमतौर पर डेंगू वायरस के कारण होती है। डेंगू तब होता है जब वायरस वाला एडीज मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति के संपर्क में आता है। बता दें कि डेंगू किसी भी उम्र के व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकता है चाहे वो बच्चे हो चाहे बड़े-बुजुर्ग।

आमतौर पर डेंगू के लक्षण (dengu symptoms)  दिखने में तो काफी हल्के होते हैं लेकिन ये जानलेवा भी हो सकते हैं। अक्सर लोगों के मन में डेंगू को लेकर कई सारे सवाल होते हैं, जिसके बारे में पता होना बेहद ज़रूरी है। तो आज हम आपको डेंगू से जुड़े सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं।

1. डेंगू का असर कितने दिन तक रहता है?

जब डेंगू से संक्रमित मच्छर (dengue is caused by) किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है उसके करीब 3 से 5 दिन बाद डेंगू बुखार के लक्षण दिखने शुरु होते हैं। यह संक्रमण 3 से 10 दिनों तक चल सकता है।

2. डेंगू रोग के लक्षण (dengue ke lakshan) व उपचार क्या है?

डेंगू की चपेट में आने के बाद मरीज में करीब 104 फारेनहाइट डिग्री का बुखार होता है। डेंगू में मरीज को कई तरह के लक्षण (dengue ke lakshan) दिखाई देते हैं जैसे-

  • सिर दर्द
  • जी मिचलाना
  • उल्टी लगना
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
  • आंखों के पीछे दर्द
  • त्वचा पर लाल चकत्ते
  • ग्रंथियों में सूजन
  • 3. प्लेटलेट्स कम होने पर क्या खाना चाहिए?

    डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स (food to increase platelet count in dengue) का काफी महत्व होता है, इस दौरान प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए आप नीचे दिए गए पदार्थों का सेवन कर सकते हैं-

  • फोलेट युक्त खाद्य पदार्थ
  • विटामिन सी और विटामिन बी-12 युक्त खाद्य पदार्थ
  • विटामिन डी और विटामिन K से भरपूर खाद्य पदार्थ
  • आयरन युक्त खाद्य पदार्थ
  • अगर आप डेंगू से संबंधित किसी भी तरह के लक्षण महसूस कर रहे हैं तो तुरंत 9146691466 पर कॉल करें और डॉक्टर से FREE सलाह लें।

    ये भी पढ़ें- डेंगू बुखार (Dengue) से जुड़ें 5 बड़े सवालों के जवाब

    4. डेंगू कैसे होता है

    शायद आपको जानकर हैरानी हो कि डेंगू चार वायरसों के कारण होता है, डीईएनवी-1, डीईएनवी-2, डीईएनवी-3 और डीईएनवी-4। जब यह वायरस पहले से संक्रमित व्यक्ति को काटते हैं तो यह संक्रमण मच्छर (causes of dengue) के शरीर में चला जाता है। उसके बाद डेंगू वायरस तब फैलता है जब संक्रमित मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है। आपको बता दें कि डेंगू वायरस मरीज के रक्तप्रवाह से फैलता है।

    5. डेंगू का असर कितने दिन तक रहता है?

    बरसात के मौसम में डेंगू (Dengue fever) का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। डेंगू फीवर एडीज मच्छर के संपर्क में आने से फैलता है। जब कोई मच्छर जो डेंगू वायरस से संक्रमित है वो किसी स्वस्थ व्यक्ति को काट लेता है तो इससे स्वस्थ व्यक्ति भी डेंगू से संक्रमित हो जाता है जिसके लक्षण 3 से 14 दिनों तक दिखाई दे सकते हैं।

    6. डेंगू में कौन कौन से फल खाने चाहिए?

    डेंगू में खानपान का काफी महत्व है, अगर आपका खानपान सही और संतुलित है तो डेंगू से आसानी से लड़ा जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति डंगू से पीड़ित है तो उसे नीचे बताए गए 5 खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए क्योंकि ये खाद्य पदार्थ मरीज को जल्द स्वस्थ होने में मदद करेंगे-

    7. डेंगू में रोटी खा सकते हैं क्या?

    डेंगू के मरीज़ों को हल्का भोजन (dengue treatment food) ही करना चाहिए जैसे खिचड़ी, दलिया, सूप या मूंग दाल सूप आदि। इसके अलावा आप लस्सी भी ले सकते हैं डेंगू में लस्सी काफी फायदेमंद माना जाता है। बात अगर रोटी की करें तो डेंगू के मरीज़ों को गेहूं के आटे की बनी रोटियों (dengue treatment food) का सेवन नहीं करना चाहिए आप इसकी जगह ज्वार की रोटी खाएं ये ज्यादा हेल्दी होगा और आपको जल्दी स्वस्थ होने में मदद मिलेगी।

    8. डेंगू में कौन सा जूस पीना चाहिए?

    डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स की संख्या काफी कम हो जाती है जिसके परिणाम काफी खतरनाक हो सकते हैं। माना जाता है कि डेंगू रोग में पपीते के पत्तोंं का रस पीने से प्लेटलेट काउंट बढ़ाता है।

    ये भी पढ़ें- जानें डेंगू में क्या खाएं और क्या नहीं

    9. डेंगू में दही खा सकते हैं क्या?

    डेंगू में दही का सेवन किया जा सकता है। डेंगू के मरीजों को दोपहर के भोजन में हमेशा घर का बना खाना ही खाना चाहिए जिसमें सादी रोटी, खिचड़ी, दलिया,दाल, चावल और उबली हुई सब्जियां शामिल हो।

    10.डेंगू से बचाव के उपाय क्या हैं?

    डेंगू (dengu treatment) से बचना है तो अपने आसपास की जगहों को साफ रखें, कहीं भी पानी एकत्रित ना होने दें इससे मच्छर पनप सकते हैं। बरसात के मौसम में भरपूर कपड़े पहनें (dengu treatment)। गमलों के पानी को हर हफ्ते बदलते रहें।

    अगर आप डेंगू से संबंधित किसी भी तरह के लक्षण महसूस कर रहे हैं तो तुरंत 88569-88569 पर कॉल करें और डॉक्टर से FREE सलाह लें।

    Loading...

    Appointment icon
    Appointment
    Call Us icon
    Call Us
    Hospitals icon
    Hospitals
    Doctors icon
    Doctors
    Specialities icon
    Specialities
    book appointment button
    contact us button
    whatsapp button

    Share Your Feedback

    We value your opinion and would love to hear about your experience with us.

    Copyright ©2025 all rights reserved

    Powered by AST Consulting