
पुरूषों से अलग होते हैं महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण
By Kripal Negi
Reviewed by : Jalaz Jain
April 8, 2023
खराब लाइफस्टाइल और खानपान में लापरवाही के कारण लोगों में दिल से संबंधित बीमारियां काफी बढ़ गई हैं। पुरूष हो चाहे महिलाएं हर किसी में हार्ट से जुड़ी बीमारियों के लक्षण देखे जा रहे हैं और यही छोटे-छोटे लक्षण किसी भी समय हार्ट अटैक को ट्रिगर कर सकते हैं। आपको बता दें कि पुरूषों की तुलना में महिलाओं को हार्ट अटैक का खतरा काफी ज़्यादा रहता है, इसलिए महिलाओं को अपनी लाइफस्टाइल और सेहत का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।
महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण
रिसर्च के अनुसार हार्ट अटैक आने से पहले छाती में दर्द महसूस होता है, लेकिन इसके अलावा महिलाओं में ठंडा पसीना निकलना, पेट में दर्द और आराम के बावजूद थकान आदि जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं। अगर ये लक्षण महिलाओं में दिखते हैं तो किसी भी स्थिति में नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। आपको बता दें कि इन दिनों महिलाओं में हार्ट अटैक के केस काफी ज़्यादा बढ़ गए हैं, हार्ट अटैक की स्थिति आने से पहले महिलाओं में और भी कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं जो नीचे बताए गए हैं-
1.पीठ, गर्दन, जबड़े और बांहों में दर्द
अस्त-व्यस्त जीवनशैली की वजह से महिलाओं में हार्ट अटैक की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। हार्ट अटैक की स्थिति आने से पहले सीने में दर्द, बाएं हाथ में दर्द और पीठ आदि में अकड़न महसूस होती है। इसके अलावा गर्दन और जबड़े में भी दर्द हो सकता है। ये दर्द कभी-कभार होने के साथ-साथ लगातार भी बने रह सकते हैं। अगर आपको ये सभी लक्षण महसूस हो रहे हैं तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।
2. सांस लेने में तकलीफ
हार्ट अटैक के दौरान सबसे पहले सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होती है। ज्यादातर लोग सांस लेने में तकलीफ और सीने में होने वाले दर्द से ही हार्ट अकैट का अंदाज़ा लगाते हैं। एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स का कहना है कि हार्ट अटैक से पहले व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है जैसे वो किसी लंबी रेस से आया है जिसके बाद वो खड़े होने में भी असहाय महसूस करता है।
3.पसीना आना
हार्ट अटैक के दौरान महिलाओं को ठंडा पसीना भी आता है। जब हार्ट अटैक की स्थिति बनती है तो सांस लेने में भी दिक्कतें आती हैं, इस दौरान सांस लेने में जोड़ डालने पर पीड़ित व्यक्ति को ठंडा पसीना आने लगता है। अगर आपको भी बिना मेहनत के ही ठंडा पसीना आने लगे तो समझ जाएं की हार्ट अटैक की स्थिति बन रही है ऐसे में जल्द से जल्द डॉक्टर से सपंर्क करें।
4.पेट से जुड़ी बीमारी
जिस व्यक्ति में हार्ट से जुड़ी बीमारियां पैदा होने लगती हैं उनमें पेट की दिक्कतें भी काफी शुरू हो जाती हैं। आमतौर पर इसकी शुरूआत फूड पॉइजनिंग, फ्लू या फिर सीने में जलन से होती है। इसके अलावा पेट में दर्द और दबाव महससूस होना भी हार्ट अटैक के ही लक्षण हैं।
5.थकान महसूस होना
वैसे तो थकान होना आम है, अक्सर लोग ऑफिस से आते-जाते समय भी काफी थकान महसूस करते हैं, इसके अलावा कई बार शरीर में कमज़ोरी होने पर भी व्यक्ति को थकान महसूस होती है। लेकिन अगर आप काफी देर तक आराम करने के बावजूद भी खुद को अधिक थका हुआ महसूस करते हैं तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।
ये भी पढ़ें- जानें जन्मजात ह्र्दय रोग के कारण, लक्षण और इलाज
महिलाओं में हार्ट अटैक के कारण
हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। बात अगर इसके पीछे के कारणों की करें तो महिलाएं हार्ट अटैक का शिकार कई कारणों से होती हैं जैसे-
हार्ट अटैक से जुड़ी ज़रूरी जानकारी
सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि जब कोई महिला हार्ट अटैक का शिकार होती है तो उसमें पाए जाने वाले लक्षण पुरुषों से बिल्कुल अलग दिखाई देते हैं। लेकिन सीने में दर्द एक ऐसा लक्षण है जो महिला और पुरूष दोनों में एक समान होते हैं। एक रिसर्च के अनुसार पाया गया है कि एक युवा उम्र की महिलाओं का हार्ट हेल्दी लाइफस्टाइल 2009 की तुलना में 2019 में बहुत नीचे गिरा है जो काफी चिंताजनक विषय है। इसके अलावा जिन महिलाओं में हाइपरटेंशन की शिकायत होती है उनमें भी हार्ट अटैक की आशंका काफी हद तक बढ़ जाती है। इसलिए हार्ट से संबंधित जानकारी एकत्रित करना हरेक व्यक्ति के लिए ज़रूरी है, साथ ही हमें वो सभी चीज़ें करनी चाहिए जो हमारे हार्ट यानि दिल को स्वस्थ रख सके।
यदि आप हार्ट संबंधित किसी बीमारी का सामना कर रहे हैं तो नीचे दिए गए फॉर्म को भरें और हमारे डॉक्टर से सीधा संपर्क करें। इसके अलावा आप 91466-91466 पर कॉल करके भी एक्सपर्ट्स से FREE सलाह पा सकते हैं
आप अपने नज़दीकी उजाला सिग्नस अस्पताल में अपना बेहतर और किफायती इलाज भी करवा सकते हैं। हमारे अस्पताल हल्द्वानी, आगरा, कुरुक्षेत्र, पानीपथ, सोनीपथ, करनाल, कैथल, काशीपुर, दिल्ली, रेवाड़ी, वाराणसी, बहादुरगढ़ और कानपुर में मौजूद है।
Loading...