
परियड्स से पहले सफेद पानी (white discharge) आने के कारण
By Ujala Cygnus
Reviewed by : Jalaz Jain
April 1, 2023
अक्सर महिलाओं की योनि से सफेद पानी (white discharge) आता है,कभी-कभी ये समस्या ज्यादा बढ़ जाती है जिसे महिलाएं शर्म की वजह से किसी के साथ शेयर नहीं कर पाती हैं। इस समस्या को व्हाइट डिस्चार्ज (Vaginal Discharge) कहा जाता है। वैसे तो महिलाओं को अक्सर इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन कई मामलों में ये खराब सेहत के कारण हो सकता है।
पीरियड्स से पहले सफेद पानी क्यों आता है?
पीरियड्स के पहले सफेद पानी (white discharge before period) आने के कई कारण हैं जैसे-
1.यीस्ट इंफेक्शन
जिन महिलाओं को यीस्ट इंफेक्शन होता है उनमें पीरियड्स से पहले व्हाइट डिस्चार्ज (white discharge) की समस्या देखी गई है जो काफी गाढ़ा होता है।
2.बैक्टीरियल इंफेक्शन
बैक्टीरियल इंफेक्शन योनि से सफेद पानी आने का सबसे बड़ा कारण है। इससे बचने के लिए साफ-सफाई का खास ख्याल रखें, कभी आपको लगे कि आपके योनि में खुजली हो रही है या सफेद पानी ज्यादा आ रहा है तो जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से सलाह लें।
3.स्ट्रेस
स्ट्रेस की वजह से भी व्हाइट डिस्चार्ज होता है। इससे बचने के लिए आप योगा और मेडिटेशन आदि की मदद ले सकते हैं, इसके अलावा बार-बार एबॉर्शन की वजह से भी व्हाइट डिस्चार्ज (white discharge) होता है।
4.पोषक तत्व की कमी
आमतौर पर महिलाओं में पोषक तत्व की कमी के कारण भी पीरियड्स से पहले सफेद पानी (white discharge before period) आने की शिकायत रहती है। इसके लिए आपको अपने खानपान में फाइबर और रिच डाइट को शामिल करना चाहिए।
व्हाइट डिस्चार्ज के लक्षण (white discharge symptoms)
व्हाइट डिस्चार्ज होने से पहले कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं जैसे-
पीरियड्स पहले दर्द, सफेद पानी, खुजली, जलन और कमज़ोरी आदि जैसे लक्षण दिखना आम नहीं होते हैं इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि, डॉक्टर के अनुसार ये ड्यूमर के भी लक्षण (white discharge symptoms) हो सकते हैं।
अगर आप इस तरह की किसी भी समस्या से पीड़ित हैं तो तुरंत 9146691466 पर कॉल करें और महिला डॉक्टर से FREE सलाह लें।
व्हाइट डिस्चार्ज का इलाज (white discharge treatment )
व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। इसके लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेनी चाहिए। इसके साथ ही आप कुछ घरेलू उपायों से भी व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या को कंट्रोल कर सकते हैं।
1.फलों का सेवन
गलत व असंतुलित भोजन शरीर के लिए काफी हानिकारक हो सकता है, जिसकी वजह से इंफेक्शन होना आम बात है, इससे बचने के लिए आप फल फ्रूट्स आदि का सेवन कर सकते हैं जैसे- सब्जियों का जूस जैसे चुकंदर, गाजर, गोभी, पालक आदि।
2.अदरक का सेवन
अगर किसी को व्हाइट डिस्टार्ज की समस्या है तो उसे अदरक का सेवन करना चाहिए। दरअसल अदरक का पानी पीने से व्हाइट डिस्टार्ज की समस्या से राहत मिल सकती है। इसके लिए आप एक लीटर पानी में एक इंच अदरक के टुकड़े को अच्छे से उबाल लें जब पानी आधा रह जाए तो इसे कप में निकालकर इसका सेवन करें, आप चाहें तो नींबू भी मिला सकते हैं।
3.ट्री ऑयल
व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या को आप ट्री ऑयल से भी कम कर सकते हैं। इसके लिए आप हल्के गुनगुने पानी में ट्री ऑयल को मिलाएं और इस मिक्स पानी में कॉटन बॉल भिगोकर वजाइनल एरिया की सफाई करें। क्योंकि अक्सर इंफेक्शन की वजह से भी व्हाइट डिस्चार्ज (white discharge treatment) की समस्या हो सकती है, इस इंफेक्शन से बचने में ट्री ऑयल आपकी मदद कर सकता है।
व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या से बचने के लिए ज़रूरी है कि आप साफ-सफाई का खास ध्यान रखें क्योंकि महिलाओं को वजाइनल इफेक्शन काफी जल्दी हो जाता है ऐसे में हाइजीन का ध्यान रखना काफी ज़रूरी है। आप कोशिश करें की वजाइना साफ (white discharge treatment) और ड्राई रहे साथ ही ज़रूरत पड़ने पर दो बार अंडरवियर बदलें।
अगर आप इस तरह की किसी भी समस्या से पीड़ित हैं तो देर ना करें, तुरंत 9146691466 पर कॉल करें और महिला डॉक्टर से FREE सलाह लें।
Loading...