Ujala Cygnus logo
Banner Image

जीवन भर के लिए अपाहिज बना सकता है जोड़ों का दर्द, जानें कारण, लक्षण और इलाज

By Ujala Cygnus

Reviewed by : Jalaz Jain

April 6, 2023

Jodon ka dard: आमतौर पर जोड़ों के दर्द को उम्र के साथ जोड़ा जाता है। लोगों का कहना है कि घुटनों और जोड़ों में दर्द अक्सर उम्रदराज लोगों को ही परेशान करते हैं लेकिन आज कल ये परेशानी युवाओं में भी देखी जा रही है, जिसके लिए वो कई तरह के इलाज कराते हैं और ट्रीटमेंट लेते हैं लेकिन बावजूद इसके दर्द से राहत नहीं मिल पाती है।

जोड़ों में दर्द के कारण (Jodo me dard kyo hota hai)

जोड़ों में दर्द के कई कारण हैं। किसी एक कारण से जोड़ों के दर्द का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है इसलिए इस के अनेकों कारण बताए गए हैं जैसे-

1.अर्थराइटिस

अर्थराइटिस से पीड़ित लोगों को जोड़ो के दर्द काफी परेशान करते हैं इस परेशानी में जोड़ों में ऐंठन महसूस होती है। अगर आपको भी लगे कि आपके पैरों में ऐंठन महसूस हो रही है या फिर चलने फिरने में परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

2.चोट लगना

आजकल युवाओं में भी जोड़ों के दर्द देखे जा रहे हैं इसका मुख्य कारण चोट लगना भी हो सकता है। अंदरूनी चोट और पुराने चोट के कारण भी जोड़ों में दर्द की शिकायत होती है जिसकी जल्द से जल्द जांच करवा लेनी चाहिए।

3.मोच आना

कभी-कभी खेलकूद के दौरान या उठने बैठने में सावधानी बरतने की वजह से जोड़ों में मोच जाती है और इस पर ध्यान ना देने से यह गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है जिससे दर्द और सूजन पैदा होने लगती है।

4.ग्रीस खत्म होना

उन लोगों को भी जोड़ों के दर्द परेशान कर सकते हैं जिनके जोड़ों के बीच का ग्रीस खत्म हो जाता है, ऐसी स्थिति में जोड़ आपस में टकराने लगते हैं जिससे दर्द की समस्या पैदा होती है।

जोड़ो में दर्द के लक्षण (Jodo ka dard ke lakshan)

आमतौर पर जोड़ों में दर्द के लक्षण सूजन और चलने फिरने में तकलीफ ही होती है लेकिन इसके अलावा भी कई और लक्षण है जो महसूस होने पर तुरंत मेडिकल सहायता लेने की जरूरत होती है जैसे-

1.चलने फिरने में परेशानी

जोड़ों के दर्द का सबसे आम लक्षण है चलने फिरने और उठने बैठने में तकलीफ होना इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को उठने बैठने पर जोड़ों में दर्द महसूस होता है।

2.जोड़ों में अकड़न

उम्र बढ़ने के साथ-साथ जोड़ों में अकरन होना आम बात है ऐसी स्थिति में व्यक्ति जिस तरीके से बैठा होता है उसके जोड़ उसी स्थिति में अकड़ जाते हैं।

3.जोड़ों में सूजन होना

जोड़ों में दर्द का सबसे आम लक्षण है सूजन, ऐसी स्थिति में लोग जोड़ों की सिकाई करते हैं लेकिन उससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है ऐसे में डॉक्टर से मेडिकल सहायता लेनी लीजिए।

ये भी पढ़ें: इन 5 आसान तरीकों से करें फ़्रैक्चर का first aid, चुटकियों में मिलेगा इलाज

जोड़ो में दर्द का इलाज (Jodo me dard ka ilaj)

जोड़ों में दर्द एक ऐसी परेशानी है जो पीड़ित व्यक्ति का चलना फिरना भी मुश्किल कर सकती है, ऐसी स्थिति में पीड़ित व्यक्ति अपने रोजमर्रा के काम करने में भी असमर्थ रहता है इसलिए जोड़ों के दर्द गंभीर अवस्था में ना पहुंचे उससे पहले इसका इलाज करवा लेना बेहतर होता है

1.दवाइयों का सेवन

कुछ मामूली जोड़ों के दर्द का इलाज दवाइयों से भी किया जा सकता है, जोड़ों के दर्द की स्थिति में डॉक्टर कुछ दर्द निवारक दवाइयां देते हैं जिससे पीड़ित व्यक्ति को दर्द से राहत मिलती है।

जोड़ों के दर्द का सबसे आसान इलाज है एक्सरसाइज और योगा करना यह जोड़ों की कार्य क्षमता को बढ़ाती है जिससे दर्द और सूजन जैसी परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

3.थेरेपी

जब जोड़ों के दर्द तमाम तरह के इलाज के बाद भी ठीक नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर थेरेपी करवाने की सलाह देते हैं जिससे दर्द से राहत पाया जा सके।

4.ऑपरेशन करवाना

जब किसी भी तरह के इलाज से पीड़ित व्यक्ति को आराम नहीं मिलता है तो ऐसी स्थिति में उसके पास एकमात्र चारा बचता है ऑपरेशन का, ऐसे में डॉक्टर पीड़ित व्यक्ति को आर्थ्रोप्लास्टी नाम की सर्जरी करवाने की सलाह देते हैं।

5.घरेलू इलाज

साधारण जोड़ों के दर्द को कुछ घरेलू इलाज से भी ठीक किया जा सकता है। इसमें पीड़ित व्यक्ति हॉट एंड कोल्ड हीट का सहारा लेते हैं। इसके अलावा कई तरह की जड़ी बूटियों का भी इस्तेमाल करते हैं जिससे काफी हद तक दर्द से राहत मिल जाती है।

उजाला सिग्नस हेल्थकेयर ग्रुप के  13 अस्पताल हैं जो रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, कुरक्षेत्र, कैथल, बहादुरगढ़, करनाल, कानपुर, वाराणसी, काशीपुर,  दिल्ली के नांगलोई, दिल्ली के रामा विहार में स्थित हैं। किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज करवाने के लिए आप अपने नज़दीकी उजाला सिग्नस अस्पताल में अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा, फ़ोन के ज़रिये मुफ्त परामर्श लेने के लिए आप 9146691466 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

Loading...

Appointment icon
Appointment
Call Us icon
Call Us
Hospitals icon
Hospitals
Doctors icon
Doctors
Specialities icon
Specialities
book appointment button
contact us button
whatsapp button

Share Your Feedback

We value your opinion and would love to hear about your experience with us.

Copyright ©2025 all rights reserved

Powered by AST Consulting