
सावधान! इन 5 कारणों से होता है गर्भपात का खतरा
By Ujala Cygnus
Reviewed by : Jalaz Jain
April 11, 2023
हर महिला की इक्छा होती है कि वो मां बने, इस सपने के लिए एक महिला कितने जतन करती है। घर में नन्हे बच्चे की आने की खुशी में पूरा परिवार चहकने लगता है, लेकिन कई बार कुछ लापरवाही के कारण महिलाएं गर्भपात का शिकार हो जाती हैं, और पूरे परिवार की ये खुशियां मातम में बदल जाती है। इसके अलावा पीड़ित महिला शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो जाती है। इतना ही नहीं दोबारा गर्भ धारण करने में भी काफी दिक्कतें आती हैं।
गर्भपात होने के कारण (What causes miscarriage?)
Miscarriage kyu hota hai in hindi: गर्भपात एक ऐसा शब्द है (miscarriage meaning in hindi) जो कोई भी गर्भवती महिला सुन्ना पसंद नहीं करती है, लेकिन कुछ लापरवाही और शारीरिक दिक्कतों के कारण महिलाएं गर्भपात (pregnancy miscarriage) का शिकार हो जाती हैं। गर्भपात होने के कई कारण (miscarriage causes in hindi )हैं जैसे-
1.गर्भाशय में असामान्यताएं
जब गर्भवती महिला का गर्भाशय का विभाजन हो जाता है और असामान्य स्थिति में पहुंच जाता है तो इस स्थिति में गर्भपात होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। क्योंकि इस स्थिति में भ्रूण का विकास नहीं हो पाता है।
2.इम्यूनोलॉजी डिसऑर्डर
कभी-कभी इम्यूनोलॉजी डिसऑर्डर के कारण भी गर्भवती महिलाएं गर्भपात का शिकार हो जाती हैं। इस स्थिति में गर्भवती महिला अस्थमा, एलर्जी, ऑटोइनफ्लेमेटरी सिंड्रोम जैसी बीमारियों का शिकार हो जाती हैं जिसके कारण गर्भाशय में भ्रूण का विकास नहीं हो पाता है और फिर गर्भपात की स्थिति पैदा हो जाती है।
3.क्रोमोजोम असामान्यता
ये गर्भपात के सबसे आम कारणों में से एक है, इंसान के शरीर में मौजूद छोटी-छोटी संरचनाओं को ही क्रोमोजोम कहते हैं और यही संरचनाएं जीन्स को अंदर बाहर लाने ले जाने का काम करती है। लेकिन किसी-किसी मामले में पुरुष के शुक्राणु अंडों से मिल जाते हैं और फिर इन अंडों में अंदरूनी परेशानी आ जाती है, जिसके बाद भ्रूण के भीतर क्रोमोजोम का मेल खराब हो जाता है और महिला गर्भपात का शिकार हो जाती है।
4 पीसीओएस
पीसीओएस यानि पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के कारण भी मिसकैरेज होने का खतरा ज्यादा रहता है। जो महिलाएं पीसीओएस की समस्या का शिकार होती हैं उनमें प्रोजेस्ट्रोन व एस्ट्रोजन हार्मोंस का संतुलन बिगड़ने लगता है, जिसकी वजह से गर्भधारण करने के लिए अंडों का विकास नहीं हो पाता है।
5.खानपान में लापरवाही
खानपान भी गर्भपात होने का सबसे बड़ा कारण है, गर्भावस्था में डॉक्टर्स गर्म चीजों से परहेज़ करने की सलाह देते हैं, क्योंकि तासीर गर्म होने के कारण गर्भपात जल्दी हो जाता है।
उजाला सिग्नस हेल्थकेयर ग्रुप के 13 अस्पताल हैं जो रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, कुरक्षेत्र, कैथल, बहादुरगढ़, करनाल, कानपुर, वाराणसी, काशीपुर, दिल्ली के नांगलोई, दिल्ली के रामा विहार में स्थित हैं। किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज करवाने के लिए आप अपने नज़दीकी उजाला सिग्नस अस्पताल में अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा, फ़ोन के ज़रिये मुफ्त परामर्श लेने के लिए आप 9146691466 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
Loading...