Ujala Cygnus logo
Banner Image

क्या होता है हेपेटाइटिस, जानें कारण, लक्षण औऱ इलाज

By Kripal Negi

Reviewed by : Jalaz Jain

April 6, 2023

हेपेटाइटिस एक जानलेवा बीमारी मानी जाती है जो अक्सर सावधानी ना बरतने और साफ सफाई ना रखने के कारण फैलती है। जो व्यक्ति हेपेटाइटिस (Hepatitis) का शिकार होता है उसके लीवर में सूजन हो जाती है। एक शोध के अनुसार हर वर्ष लाखों की संख्या में लोग इस बीमारी के शिकार होते हैं। अक्सर ये बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है।

हेपेटाइटिस क्या है? (what is hepatitis in hindi)

हेपेटाइटिस संक्रमण की एक स्थिति है जो आमतौर पर वायरल संक्रमण के कारण होता है। कई बार ये बीमारी दवाओं, शराब और दूषित चीज़ों का सेवन करने से फैलती है। इसके अलावा ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जो तब होती है जब आपका शरीर आपके लीवर के ऊतकों के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने लगता है।

हेपेटाइटिस के प्रकार (types of hepatitis)

आमतौर पर हेपेटाइटिस के वायरस 5 तरह के होते हैं जिन्हे हेपेटाइटिस A,B,C,D और E के रूप में जाना जाता है। जो भी व्यक्ति हेपेटाइटिस का शिकार होता है उसके पेट और लीवर में जलन होती है और धीरे धीरे लीवर संक्रमित हो जाता है। कई बार तो हेपेटाइटिस के कारण व्यक्ति को लीवर कैंसर तक हो जाता है।

1.हेपेटाइटिस A

हेपेटाइटिस वायरस एचएवी के संक्रमण के कारण फैलता है। ये तब होता है जब कोई स्वस्थ व्यक्ति हेपेटाइटिस के मरीजों के संपर्क में आता है औऱ उसके द्वारा दूषित भोजन या पानी का सेवन करता है।

2.हेपेटाइटिस B

पेटाइटिस बी का वायरस शरीर के तरल पदार्थ, जैसे रक्त, योनि स्राव, या वीर्य के संपर्क से फैलता है। इसके अलावा ये बीमारी इंजेक्शन, ड्रग का उपयोग, संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने आदि से फैलता है।

3.हेपेटाइटिस C

हेपेटाइटिस सी वायरस एचसीवी से फैलता है। ये संक्रमण शरीर के तरल पदार्थों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है। आमतौर पर इंजेक्शन दवा के उपयोग और यौन संपर्क के माध्यम से ही हेपेटाइटिस सी का खतरा फैलता है।

4.हेपेटाइटिस D

हेपेटाइटिस डी वायरस एचडीवी के कारण होने वाला एक गंभीर रोग है। हेपेटाइटिस डी हेपेटाइटिस का सबसे घातक रोग है। इस रोग के शिकार व्यक्ति जल्दी स्वस्थ नहीं हो पाते हैं औऱ एक स्वस्थ व्यक्ति को भी केवल छींक से संक्रमित कर सकते हैं।

5.हेपेटाइटिस E

हेपेटाइटिस मुख्य रूप से खराब स्वच्छता वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ही होता है। मल –मूत्र से आने के बाद साफ साफाई ना रखना, भोजन दूषित होने के बाद भी खा लेना, इस तरह की लापरवाही हेपेटाइटिस के लक्षणों को पैदा करती है।

हेपेटाइटिस के लक्षण (hepatitis symptoms)

आमतौर पर हेपेटाइटिस के लक्षणों को पहचानना काफी मुश्किल होता है, कई बार इसके लक्षण दिखाई भी नहीं देते हैं। इस स्थिति में आप थोड़ा सचेत रहकर हेपेटाइटिस के लक्षणों को पहचान सकते हैं।

हेपेटाइटिस का इलाज ( hepatitis treatment)

हेपेटाइटिस अक्सर संक्रमण के कारण ही फैलती है। इसे जड़ से ठीक करने का कोई इलाज नहीं बना है, डॉक्टर्स का कहना है कि समय के साथ- साथ ये बीमारी खुद ही खत्म होने लगती है औऱ लीवर भी करीब 6 महीने में पहले की तरह स्वस्थ हो जाता है। लेकिन कई बार हेपेटाइटिस को रोकने के लिए टीके लगाए जाते हैं।

हेपेटाइटिस को रोकने के लिए टीकों का भी उपयोग किया जाता है। हेपेटाइटिस और बी को बढ़ने से रोकने के लिए टीके उपलब्ध हैं। गंभीर स्थिति मेंडॉक्टर्स और विशेषज्ञ टीके लगवाने की सलाह देते हैं, जिससे संक्रमण बढ़ने की स्थिति वहीं रूक जाए और लीवर स्वस्थ रह सके। एक शोध के अनुसार फिलहाल विशेषज्ञ हेपेटाइटिस के लिए टीकाकरण की खोज कर रहे हैं। इसके अलावा Azothioprine  भी एक ऐसी दवा है जो संक्रमण की स्थिति को दबाती है जिससे मरीज गंभीर स्थिति में पहुंचने से बच जाता है।

हेपेटाईटिस से बचाव

इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। कई देश के विशेषज्ञ इसके लिए टीके (Hepatitis vaccine) बनाने का काम कर रहे हैं, इस स्थिति में केवल सावधानियां ही इस बीमारी से बचा सकती है इसके लिए नीचे दिए गए सावधानियों का पालन ज़रूर करें…

कम दाम में बेहतर इलाज

अगर आप रेवाड़ी के निवासी हैं और ऊपर बताए गए लक्षणों का सामना कर रहे हैं या किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या से परेशान है तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। आपके शहर में मौजूद है उजाला सिग्नस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल जहां आपको उचित दामोंं में मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा। अपॉइंटमेंट बुक कराने के लिए नीचे दिए गए बुक अपाइंटमेंट टैब पर क्लिक करेंकरें। आप चाहें तो 8010396396 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं।

Loading...

Appointment icon
Appointment
Call Us icon
Call Us
Hospitals icon
Hospitals
Doctors icon
Doctors
Specialities icon
Specialities
book appointment button
contact us button
whatsapp button

Share Your Feedback

We value your opinion and would love to hear about your experience with us.

Copyright ©2025 all rights reserved

Powered by AST Consulting