
डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को फॉग्सी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और देश-विदेश के 4000 चिकित्सकों की मौजूदगी में किया गया सम्मानित
आगरा, 25 अप्रैल 2022: देश के प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित द फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंगायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया (फॉग्सी) की 64वीं ऑल इंडिया काॅन्फ्रेंस में डॉ नरेंद्र को फॉग्सी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है। बुधवार को मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं देश विदेश के 4000 से अधिक चिकित्सकों की मौजूदगी में यह प्रतिष्ठित सम्मान डॉ नरेंद्र मल्होत्रा का प्रदान किया गया। बता दें कि इससे पहले भी डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने देश के कई प्रतिष्ठित सम्मान अपने नाम कर आगरा को गौरवान्वित किया है। उनकी ख्याति विदेशों तक फैली हुई है। डॉ नरेंद्र मल्होत्रा को यूके के रॉयल कॉलेज की मानद उपाधि से सुशोभित किया जा चुका है। वे देश–विदेश के कई संस्थानों में आईवीएफ और स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में अपने अनुभव साझा करते हैं।
महिला स्वास्थ्य, शिक्षा पर किया सर्वश्रेष्ठ कार्य
वर्ष 2008 में फॉग्सी के अध्यक्ष पद पर काबिज रहते हुए उन्होंने देश को बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था। अपनी धर्मपत्नी डाॅ. जयदीप के साथ वे विगत 25 वर्षों से दंपतियों को बेटियों का महत्व समझाने की कोशिश करते आ रहे हैं। बेटियों की शिक्षा, उनके स्वास्थ्य पर भी वे दशकों से काम करते आ रहे हैं। उनके द्वारा हर नए वर्ष का आगाज भी पिछले 10 वर्षों से बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ की रैली के साथ किया जाता है। भारत यात्रा डाॅ. नरेंद्र द्वारा किए गए सबसे प्रभावशाली कार्यों में से एक है। इसके तहत उनके द्वारा 30 डाॅक्टरों के साथ निकाली गई इस यात्रा के जरिए देश भर के गांव–गांव जाकर महिला स्वास्थ्य पर तथ्य एकत्रित कर तत्कालीन प्रधानमंत्री प्रतिभा पाटिल जी को सौंपे गए थे।
देश–विदेश के तमाम संगठनों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदों पर रहे काबिज
वे डबरोविनिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में प्रो. पद पर कार्यरत हैं। नेपाल, ढाका, कराची, ग्रीस, शिकागो, अर्जेंटीना, इंडनबर्ग, सिंगापोर, श्रीलंका, फिलीपींस, क्यूला लंपूर, नार्वे, स्वीडन, जर्मनी, यूके, रोम, म्यूनिक आदि देशों में विशेषज्ञ के रूप में अपने अनुभव साझा करते हैं। चिकित्सा विज्ञान पर उन्होंने 100 से अधिक किताबें लिखी हैं।
उजाला सिग्नस रेनबो हैल्थकेयर के डायरेक्टर होने के साथ ही वे रेनबो आईवीएफ के डायरेक्टर, डायरेक्टर मान्यता सीएसई, रोटरी डिस्ट्रिक 3110 में प्रोजेक्ट पाॅजिटिव हैल्थ के डायरेक्टर, इंटरनेशनल रिलेशन सेफोग के डायरेक्टर, इयान डोनाल्ड स्कूल आॅफ यूएसजी के डायरेक्टर, इंसर्ग के अध्यक्ष, सेफोग जनरल के फाउंडर एडिटर, स्मृति संस्था के चेयरमैन और फीगो की गाइडलाइन कमेटी के सदस्य भी हैं। पूर्व में वे साराजीवो स्कूल आॅफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी में प्रोफेसर, रोटरी क्लब ताज सिटी के अध्यक्ष, सेफोग और डब्ल्यूएपीएम के उपाध्यक्ष, इसार, इस्पात, आईएफयूएमबी, FOGSI, एओजीएस, आईसीएमयू में डीन और पूर्व अध्यक्ष पदों पर नियुक्त रहे हैं।
Treated at Hospital
आगरा, 25 अप्रैल 2022: देश के प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित द फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंगायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया (फॉग्सी) की 64वीं ऑल इंडिया काॅन्फ्रेंस में डॉ नरेंद्र को फॉग्सी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है। […]