
मां का दूध है देगा कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी, संक्रमित माएँ भी करवा सकती हैं बेबी फीड
By revati raman
Reviewed by : Jalaz Jain
April 10, 2023
Breastfeeding during corona: देश और दुनिया में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है, आलम तो है कि हर दिन वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़े 2 से 3 लाख को पार कर रहे हैं, ऐसे में जो सबसे ज्यादा चिंता का विषय है वो ये है कि एक कोरोना संक्रमित मां अपने नवजात शिशु को फीड कैसे करवाए? हर कोरोना संक्रमित मां के दिमाग में ये बात चल रही है कि अगर वो अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं (can i breastfeed with covid) तो उनका बच्चा भी संक्रमित हो सकता है, कोरोना वायरस की इस महामारी के बीच संक्रमित मां का बच्चों को फीड कराना कितना सुरक्षित है चलिए जानते हैं।
क्या कोरोना संक्रमित मां शिशु को फीड करा सकती है?
Covid treatment for breastfeeding moms: आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना संक्रमित मां को भी अपने नवजात बच्चे को फीड कराते रहना चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम की तुलना में मां के दूध के फायदे ज्यादा हैं। कोरोना की नई गाइडलाइन के साथ मां को कुछ सावधानी के साथ बच्चे को फीड कराना जारी रखना चाहिए क्योंकि कई सारे रिसर्च के बाद ये बात निकलकर सामने आई है कि कोरोना वायरस का खतरा बच्चों में काफी कम है लेकिन अगर उन्हें फीड नहीं मिलता है तो इससे बच्चे को कई और बीमारियां हो सकती हैं।
कैसे करवाएं स्तनपान? (breastfeeding and covid antibodies)
What are the precautions for breastfeeding for a covid-19 positive mother?
अगर मां कोरोना संक्रमित है तो इस स्थिति में नवजात बच्चे को मां के पास ना रहने दें उसकी देखभाल परिवार कर सकता है। स्तनपान करवाने की स्थिति में मां को नीचे दिए गए सावधानियों का पालन करना जरूरी है-
आपको बता दें कि WHO का कहना है कि मां का दूध कोरोना वायरस से लड़ने में बच्चे के अंदर इम्युनिटी बूस्ट करेगी।
उजाला सिग्नस हेल्थकेयर ग्रुप के 13 अस्पताल हैं जो कानपुर, रेवाड़ी, काशीपुर, वाराणसी, सोनीपत, पानीपत, कुरक्षेत्र, दिल्ली के नांगलोई, दिल्ली के रामा विहार, कैथल, बहादुरगढ़, करनाल में स्थित हैं। किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज करवाने के लिए आप अपने नज़दीकी उजाला सिग्नस अस्पताल में अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं।
Loading...