
अचानक स्किन जल जाने पर इन 5 तरीकों से करें उपचार, झटपट मिलेगा आराम
By revati raman
Reviewed by : Jalaz Jain
April 4, 2023
शरीर के किसी भी अंग के जल जाने से काफी तकलीफ होती है। (Burn in Hindi) आमतौर पर महिलाएं इस परेशानी का शिकार होती हैं। अक्सर किचन में खाना बनाते समय या किसी बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करते वक्त जल जाने पर स्किन पर फफोले पड़ जाते हैं जो काफी तकलीफदेह होता है और ये दर्द 1 या 2 दिनों तक नहीं बल्कि हफ्ते भर तक रहता है।
स्किन के जल जाने का इलाज (Burn treatment in Hindi)
Jalne pr kya karein: जले हुए भाग का इलाज उसकी गंभीरता के हिसाब से किया जाता है, अगर स्किन थोड़ी बहुत जली है तो उसे घर पर ही कुछ उपचार करके ठीक किया जा सकता है, लेकिन अगर स्किन ज्यादा जल गई है तो घर पर कलाकारी करने की बजाय तुरंत ठंडे पानी से जले हुए भाग को धोएं और बिना देर किए डॉक्टर के पास ले जाएं। इसके अलावा नॉर्मल चोट को आप नीचे दिए गए उपाय की मदद से घर में ही ठीक कर सकते हैं। ( burn home treatment in Hindi )
1.ठंडा पानी
Jalne ka treatment: जब किसी की त्वाचा जल जाए तो बिना देर किए तुरंत जले हुए भाग पर ठंडा पानी डालें, जिससे उसपर फफोले ना पड़ें, उसके बाद जले हुए भाग पर ठंडे पानी में कपड़ा भिगोकर लपेट दें, जिससे फफोले होने के चांस भी कम हो जाएं।
2. एलोवेरा
जलने पर एलोवेरा भी काफी आराम पहुंचाता है इसे एक प्राथमिक उपचार की तरह देखा जाता है, जब किसी व्यक्ति के शरीर का कोई भाग जल जाए तो उस जले हुए स्थान पर एलोवेरा के गुद्दे लगाएं। लेकिन इससे पहले घाव को पानी से अच्छे से धोकर साफ कर लें।
3.कोलगेट
कोलगेट भी जलने पर इस्तेमाल में लाया जाने वाला सबसे आसान उपाय है, इसके इस्तेमाल से जले हुए स्थान पर फफोले नहीं पड़ते हैं और व्यक्ति को जलन से भी राहत मिलती है, अगर किसी व्यक्ति की स्किन जल जाए तो तुरंत कोलगेट को पूरे प्रभावित स्थान पर लगा लें, कोलगेट अंदर से ठंडक पहुंचाता है जिससे घाव और नहीं बढ़ता और फफोले भी नहीं पड़ते हैं।
4.टी-बैग
जले हुए स्थान पर टी-बैग रखने से भी काफी राहत मिलती है। इसके लिए एक टी-बैग को कुछ देर के लिए फ्रीजर में रखकर ठंडा कर लें उसके बाद उसे घाव पर लगाएं। टी बैग में फ्टैनिक अम्ल पाया जाता है जो घाव से निकलने वाली गर्मी को सोखता है और ठंडक देता है जिससे पीड़ित व्यक्ति को राहत मिलती है।
5.बरनॉल
बरनॉल एक ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल खासतौर पर जलने पर ही किया जाता है, ये क्रीम जलन को कम करती है और पीड़ित व्यक्ति को तुरंत आराम मिलता है, इसलिए हर व्यक्ति को घर में बरनॉल जरूर रखना चाहिए। इसके अलावा अगर घाव गम्भीर है तो तुरन्त डॉक्टर के पास जाएं, घर पर किसी भी तरह का उपचार ना करें।
उजाला सिग्नस हेल्थकेयर ग्रुप के 13 अस्पताल हैं जो रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, कुरक्षेत्र, कैथल, बहादुरगढ़, करनाल, कानपुर, वाराणसी, काशीपुर, दिल्ली के नांगलोई, दिल्ली के रामा विहार में स्थित हैं। किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज करवाने के लिए आप अपने नज़दीकी उजाला सिग्नस अस्पताल में अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा, फ़ोन के ज़रिये मुफ्त परामर्श लेने के लिए आप 91466-91466 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
Loading...