
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के पहले और बाद में भूलकर भी ना करें ये 3 काम, आ सकती है हड्डियों में दरार |
By revati raman
Reviewed by : Jalaz Jain
April 4, 2023
उम्र बढ़ने के साथ साथ घुटनों में तकलीफ होना आम बात है, और ये तकलीफ़ मुसीबत में तो तब बदल जाती है जब घुटनों में होने वाली बीमारी जैसे- गठिया, अर्थराइटिस और जोड़ों में दर्द थमने का नाम नहीं लेता है और इस स्थिति में नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करवानी पड़ती है। इन दिनों घुटनों में दर्द की समस्या काफी तेज़ी से बढ़ रही है उम्र बढ़ने के साथ साथ हर पुरूष और महिला घुटने में होने वाली दिक्कतों से परेशान है।
ये भी पढ़ें: 5 घरेलू उपाय जो दूर कर सकते हैं आपके जोड़ों का दर्द
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के फायदे
नी रिप्लेसमेंट के कई फायदे हैं जैसे- (Knee replacement surgery success rate)
जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के नुकसान
(Ghutno ka replacement)
नी रिप्लेसमेंट के बाद होने वाले नुकसान काफी कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन कई बार कुछ मेजर कॉम्प्लिकेशन देखने को मिल सकते हैं जैसे-
नी रिप्लेसमेंट से पहले क्या करें?
नी रिप्लेसमेंट करवाने से पहले आपको अपने डॉक्टर्स से बात करनी चाहिए और सर्जरी से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी लेनी चाहिए। इसके अलावा डॉक्टर्स से पहले दवाइयां लेने को कहें, अगर दवाइयों से आराम मिलता है तो सर्जरी करवाने की ज़रूरत नहीं होगी। अगर फिर भी स्थिति ठीक नहीं होती है और आपको नी रिप्लेस्मेंट करवाना पड़ता है तो सबसे पहले अपने डॉक्टर से मिलकर ये जान लें कि सर्जरी से पहले क्या खाना है क्या नहीं, और किन बातों का ध्यान रखना है।
नी रिप्लेसमेंट के बाद क्या करना चाहिए?
(What to do after knee replacement in Hindi)
Knee replacement surgery
नी रिप्लेसमेंट के बाद भी आपको कई तरह की सावधानियों का ध्यान रखना होगा, जैसे अस्पताल से घर जाकर किस तरह से रहना है, क्या खाना है, घुटनों को ठीक करने के लिए किस तरह के एक्सरसाइज करना चाहिए आदि-
उजाला सिग्नस हेल्थकेयर ग्रुप के 13 अस्पताल हैं जो रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, कुरक्षेत्र, कैथल, बहादुरगढ़, करनाल, कानपुर, वाराणसी, काशीपुर, दिल्ली के नांगलोई, दिल्ली के रामा विहार में स्थित हैं। किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज करवाने के लिए आप अपने नज़दीकी उजाला सिग्नस अस्पताल में अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा, फ़ोन के ज़रिये मुफ्त परामर्श लेने के लिए आप 9146691466 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
Loading...