
जानें मलेरिया के 4 मुख्य लक्षण (Malaria Symptoms)
By Kripal Negi
Reviewed by : Jalaz Jain
April 5, 2023
दुनियाभर के लोग हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाते हैं, इस दिन को मलेरिया के प्रति जागरुकता को ध्यान में रखते हुए मनाया जाता है। मलेरिया का बुखार मच्छरों की फीमेल प्रजाति एनोफिलीज के काटने से होता है। जिसके बाद ये जीवाणु लिवर और रक्त कोशिकाओं को तक पहुंचकर उसे संक्रमित करता है।
मलेरिया के मुख्य लक्षण (Symptoms of Malaria in Hindi)
डॉक्टर के अनुसार, मलेरिया के लक्षण हर मरीज में अलग-अलग होते हैं, इसलिए यहां हम आपको मलरिया के कुछ आम लक्षण बताने जा रहे हैं जिससे आपको मलरिया को समझने में मदद मिलेगी।
1.ठण्ड लगना और बुखार आना
मलेरिया का सबसे आम लक्षण है ठंड लगकर बुखार आना, मलेरिया के मरीज को अचानक ही तेज़ कंपकंपी होती है और फिर बुखार आ जाता है, ये बुखार करीब 4 से 6 घंटे तक नहीं उतरता है।
2.समय-समय पर बुखार आना
पी. फैल्सीपैरम संक्रमण में भी मलेरिया के शुरुआती समय में कंपकंपी और ठंड लगती है साथ ही 36 से 48 घंटे तक बुखार भी रहता है। डॉक्टर का कहना है कि मलेरिया का बुखार हर दो, तीन दिन में दोबारा आ जाता है।
3.सरदर्द और उल्टी
मलेरिया के मरीज़ों में सरदर्द होना भी काफी आम लक्षण माना जाता है, मलेरिया के मरीज़ों को अक्सर सर में दर्द रहता है। साथ ही भूख में कमी होना और उल्टी आना भी मलेरिया के ही लक्षण हैं।
4.थकान
मलेरिया से पीड़ित व्यक्ति को हमेशा थकान रहती है, स्थिति ऐसी हो जाती है कि व्यक्ति का उठना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मलेरिया होने पर पीड़ित व्यक्ति को भूख नहीं लगती है और उल्टी होती है जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति कमजोर हो जाता है और उसे थकान रहती है।
अगर आप मलेरिया के लक्षण महसूस कर रहे हैं तो देर ना करें, तुरंत 91466-91466 पर कॉल करें और डॉक्टर से FREE सलाह लें।
कुछ अन्य लक्षण
मलेरिया के मरीजों में कुछ अन्य लक्षण भी दिखाई देते हैं जैसे-
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1.मलेरिया होने के मुख्य कारण क्या है?
मलेरिया संक्रमित मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी है। ये रोगाणु काफी छोटे होते हैं जिसकी वजह से लोग इसे देख नहीं पाते हैं।
2.मलेरिया के लक्षण क्या हैं?
मलेरिया के चार प्रकार हैं, इनमें से भारत में दो प्रकार के मलेरिया प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम प्लाज्मोडियम वैवाक्स पाया जाता है और ये दोनों ही मलेरिया काफी खतरनाक होते हैं।
4.टाइफाइड होने पर क्या परहेज करना चाहिए?
टाइफाइड के रोगियों को रिफाइंड और प्रोसेस फूड खाने से बचना चाहिए इसके अलावा घी, तेल, बेसन, कटहल, लाल मिर्च, मिर्च का सॉस, सिरका, गर्म मसाला, खटाई नहीं खानी चाहिए.
5.मलेरिया में कौन से फल खाना चाहिए?
मलेरिया में सेब काफी फायदेमंद होता है इसके अलावा खिचड़ी, दलिया, साबूदाना आदि भी काफी फायदेमंद होता है। अगर आप मलेरिया के लक्षण महसूस कर रहे हैं तो देर ना करें तुरंत 91466-91466 पर कॉल करें और डॉक्टर से FREE सलाह लें।
Loading...