
क्या है Angioplasty, और सर्जरी के लिए कौनसा अस्पताल है सबसे बेस्ट, जानें पूरी डिटेल
By Ujala Cygnus
Reviewed by : Jalaz Jain
April 5, 2023
जब किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है तो वो व्यक्ति जीने की उम्मीद छोड़ देता है। हार्ट अटैक के बाद आमतौर पर डॉक्टर्स एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह देते हैं। और अगर व्यक्ति की हार्ट में ज्यादा ब्लॉक मिला तो बाईपास सर्जरी (Angioplasty surgery) कराने की नोबत आ जाती है।
Angioplasty क्या है?
Angioplasty meaning: जब किसी व्यक्ति का ह्र्दय सुचारू रूप से काम नहीं करता है और वहां तक खून का प्रवाह भी रुक जाता है तो इस स्थिति में एंजियोप्लास्टी (angioplasty in hindi) या बाईपास सर्जरी करवाई जाती है। कोरोनरी एंजियोप्लास्टी के जरिय अवरुद्ध धमनियों को खोला जाता है और मरीज के हृदय की मांसपेशियों को पहले की तरह सामान्य किया जाता है। ये बहुत बड़ी सर्जरी नहीं है इसे करने के लिए ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है।
कब की जाती है एंजियोप्लास्टी?
दिल को सुचारू रूप से चलाने के लिए एंजियोप्लास्टी किया जाता है। ये सर्जरी सभी के लिए नहीं है। नीचे दी गई कुछ गम्भीर स्थिति में ही ये सर्जरी करवाई जाती है।
कैसे होती है एंजियोप्लास्टी?
सबसे पहले आपको ये बता दें कि एंजियोप्लास्टी करने में करीब 1 से 2 घन्टे का समय लगता है, लेकिन सर्जरी के बाद व्यक्ति को रिकवर होने में 15 से 16 घण्टे भी लग सकते हैं। क्योंकि ये एक दर्दनाक प्रक्रिया है और सर्जरी के बाद भी मरीज को काफी दर्द महसूस होता है।
What is angioplasty surgery: कोरोनरी एंजियोप्लास्टी दिल के स्वास्थ्य के लिए इस्तेमाल होने वाली सबसे कॉमन प्रक्रिया है, इस सर्जरी में एक कैथेटर जिसे लंबी ट्यूब कहते हैं इसके टिप पर एक बैलून बंधा होता है और फिर मरीज के बांह या जांघ के पास एक पतला चीरा लगाकर इसे क्षतिग्रस्त जगह पर पहुंचाया जाता है। जब ये ट्यूब सही जगह पर पहुंच जाता है तो इसमें लगे बलून को फुलाया जाता है जब ये बलून फूलता है तब धमनी में मौजूद प्लाक दबने लगते हैं और खून का प्रवाह ठीक होने लगता है।
एंजियोप्लास्टी के लिए बेहतर है उजाला सिग्नस की फैसिलिटी
कुरुक्षेत्र में उजाला सिग्नस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, सबसे बड़ा क्रिटिकल केयर एंड ट्रॉमा सेंटर है, जिसमें मल्टीपल स्पेशियल्टीज और करीब 100 से भी अधिक बेड हैं। इस अस्पताल में देश भर के प्रमुख संस्थानों के उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों की टीम है जो साथ में मिलकर रोगी की बीमारियों पर चर्चा करती है। हार्ट रोग के इलाज के लिए कुरुक्षेत्र में स्थित उजाला सिग्नस अस्पताल बहुत भरोसेमंद हॉस्पिटल है। यहां एंजियोप्लास्टी के लिए खास और अनुभवी डॉक्टरों की टीम है जो मरीज की स्थिति को समझते हुए बेस्ट से बेस्ट ट्रीटमेंट की सलाह देते हैं।
अस्पताल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
इसके अलावा उजाला सिग्नस हेल्थकेयर ग्रुप के 13 अस्पताल हैं जो रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, कुरक्षेत्र, कैथल, बहादुरगढ़, करनाल, कानपुर, वाराणसी, काशीपुर, दिल्ली के नांगलोई, दिल्ली के रामा विहार में स्थित हैं। किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज करवाने के लिए आप अपने नज़दीकी उजाला सिग्नस अस्पताल में अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा, फ़ोन के ज़रिये मुफ्त परामर्श लेने के लिए आप 9146691466 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
Loading...