
अब संभव है सर्वाइकल कैंसर का इलाज, डॉक्टर्स भी देते हैं इन 6 चमत्कारी ट्रीटमेंट की सलाह
By revati raman
Reviewed by : Jalaz Jain
April 4, 2023
Cervical cancer treatment in hindi: सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) यानि गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर भारत और अन्य सभी जगहों पर होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर माना जाता है। ये किसी भी उम्र की महिलाओं को बड़ी आसानी से हो सकता है। दरअसल, सर्विक्स गर्भाशय में एक बेलनाकार की तरह होता है, ये सर्विक्स गर्भाशय के निचले अंग को योनि से जोड़ने का काम करता है। और जब ये कैंसर सर्विक्स की कोशिकाओं पर असर डालती हैं तो ये प्रभावित होता है जिसे सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer kaise hota hai) कहा जाता है।
सर्वाइकल कैंसर का इलाज
सर्जरी या ऑपरेशन सर्वाइकल कैंसर को ठीक करने का एक सबसे जाना माना विकल्प (cervical cancer treatment option) है। सर्जरी में डॉक्टर्स गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर निकाल देते हैं जिससे ये बाकी अन्य जगहों पर ना फैले।
1.कीमोथेरेपी
गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के लिए कीमोथेरेपी का इस्तेमाल आम इलाज माना गया है। इस थेरेपी में सबसे पहले ब्लड टेस्ट किया जाता है, बल्ड टेस्ट से पता लग जाता है कि कैंसर का स्तर कहां तक बढ़ा है। उसके बाद एक्स-रे करके ये देखा जाता है कि कीमो कहां देना है। उसके बाद उस नस के आसपास को साफ करके नसों में सुई लगाई जाती है। इस थेरेपी के बाद कैंसर की कोशिकाएं खत्म हो जाती हैं।
2.रेडिएशन थेरेपी
रेडिएशन थेरेपी को रेडियोथेरेपी भी कहते हैं, इस उपचार के जरीय रेडिएशन किरणों के माध्यम से कैंसर के Cells को नष्ट किया जाता है। इस थेरेपी का एक फायदा ये भी है कि इससे कैंसर की कोशिकाएं तो नष्ट होती ही हैं साथ ही ये अन्य जगहों में कैंसर फैलने से भी रोकता है। रेडिएशन थेरेपी शुरू करने से पहले सी.टी स्कैन किया जाता है इससे कैंसर वाली जगह का पता लगाया जाता है।
सी.टी स्कैन के बाद पीड़ित व्यक्ति के कैंसर वाली जगह पर इंक का मार्क लगाया जाता है, जिससे ये ध्यान रहे कि रेडिएशन किरणों का इस्तेमाल कहां करना है। उसके बाद रेडिएशन मशीन का इस्तेमाल करके कैंसर सेल्स को नष्ट किया जाता है।
3.कोनाइजेशन
ये सर्जरी तब की जाती है जब सर्वाइकल कैंसर छोटा हो या शुरूआती हो। इस सर्जरी से कैंसर फैलता नहीं है। इस स्थिति में डॉक्टर गर्भाशय ग्रीवा से असामान्य कोशिकाओं के शंकु के आकार का क्षेत्र निकाल देते है।
4.पेल्विक एक्सेंटरेशन
सर्वाइकल कैंसर में पैल्विक एक्सेंटरेशन एक खास तरह का ऑपरेशन है, इस ऑपरेशन के जरिए कैंसर सेल्स को तोड़ा जाता है और एकत्रित किया जाता है जिससे ये अन्य स्वस्थ भागों को प्रभावित ना करे। इस सर्जरी में स्वस्थ जगहों से त्वचा भी ली जाती है, कई बार तो योनि को ही हटा दिया जाता है, लेकिन बाद में वो खुद रिकवर होने लगती है, इस सर्जरी के बाद महिलाओं को कुछ महीने तक सेक्स करने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। उसके बाद जब आप खुद को फिट और स्वस्थ महसूस करें तब सेक्स कर सकते हैं।
5.Trachelectomy
इस थेरेपी में गर्भाशय ग्रीवा के आसपास मौजूद सभी ऊतक और योनि के ऊपरी हिस्से को हटा दिया जाता है, लेकिन गर्भ को छोड़ दिया जाता है। ये इलाज शुरूआती दिनों के लिए ही ठीक होता है।
6.हिस्टेरेक्टॉमी
सर्वाइकल कैंसर यानि गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के लिए डॉक्टर हिस्टेरेक्टॉमी की सलाह देते हैं। ये रेडियोथेरेपी की तरह ही होती है। इस इलाज में गर्भाशय ग्रीवा और गर्भ को हटा दिया जाता है, हालांकि ये इलाज के बाद ठीक हो जाता है, लेकिन कई मामलों में इस सर्जरी के बाद पीड़ित महिला बच्चे पैदा करने में सक्षम नहीं होती है।
उजाला सिग्नस हेल्थकेयर ग्रुप के 13 अस्पताल हैं जो रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, कुरक्षेत्र, कैथल, बहादुरगढ़, करनाल, कानपुर, वाराणसी, काशीपुर, दिल्ली के नांगलोई, दिल्ली के रामा विहार में स्थित हैं। किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज करवाने के लिए आप अपने नज़दीकी उजाला सिग्नस अस्पताल में अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा, फ़ोन के ज़रिये मुफ्त परामर्श लेने के लिए आप 9146691466 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
Loading...