
कैंसर से बचाव (Prevent Cancer) करने के तरीके
By revati raman
Reviewed by : Jalaz Jain
April 5, 2023
मौजूदा वक़्त में कैंसर (Cancer) की समस्या लोगों में तेजी से फैल रही है। वहीं, इसके पीछे की वजह जीवनशैली में बदलाव और खानपान के अलावा प्रदूषण मुख्य कारण हैं। बता दें कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है ,जिसके कई तरह के लक्षण होते हैं। वहीं, डॉक्टर कैंसर के लक्षणों (Symptoms of Cancer) के आधार पर ही जांच का सुझाव देते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि यदि कोई व्यक्ति समय रहते अपने जीवनशैली और खानपान में बदलाव कर लेता है, तो वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचा रहता है। ऐसे में आइए कैंसर से बचाव (Prevent Cancer) कैसे करें, उसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
कैंसर से बचाव के उपाय (Cancer prevention tips)
ये भी पढ़ें – कैंसर कितने प्रकार (Types of Cancer) के होते हैं? जानें- लक्षण और कारण
कैंसर से बचाव के लिए किन चीजों का सेवन करें (Cancer Prevention Food)
कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जोकि लोगों को तेजी से हो रही है। वहीं, इसका इलाज भी इतना महंगा है कि ज्यादातर लोग इस खर्चे को वहन नहीं कर सकते। इसलिए बचाव में ही समझदारी है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या हैं वे चीजें जिनके सेवन से आप कैंसर से बच सकते हैं-
1. ब्रोकली का सेवन
ब्रोकली का सेवन करने से कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है। दरअसल, इससे माउथ कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और लीवर कैंसर होने का खतरा काफी कम हो जाता है।
2. ग्रीन टी का सेवन
ग्रीन टी का सेवन करने से कैंसर का खतरा कम हो जाता है। वहीं, नियमित रूप से 2-3 कप ग्रीन टी पीना फायदेमंद होता है।
3. टमाटर का सेवन
टमाटर में प्रचुर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जोकि इम्यून सिस्टम को बढ़ाने का काम करते हैं। इसके अलावा, इसके सेवन से ब्रेस्ट कैंसर से भी बचाव होता है।
4. अदरक का सेवन
अदरक कई तरह के कैंसर से बचाव में सहायक है। वहीं, इसके सेवन से स्किन और ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
5. लहसुन का सेवन
लहसुन में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कैंसर से हमारा बचाव करते हैं। हर रोज एक या दो कली कच्चा लहसुन के सेवन से कैंसर का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
ये भी पढ़ें – कैंसर के 5 वार्निंग साइन, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
1. कैंसर किसकी कमी से होता है?
हमारा शरीर दिन में तकरीबन 10,000 कैंसर कोशिकाएं बनाता है। वहीं, अगर किसी व्यक्ति के शरीर में यदि विटामिन D3 की कमी होती है, तो इन कोशिकाओं को फैलने में आसानी रहती है जोकि धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लेती हैं।
वैसे तो कई कारणों से कैंसर होता है, लेकिन कुछ ऐसी हैं जिनके सेवन से कैंसर होने की अधिक संभावना होती है। जैसे- संसाधित मांस (Processed meat) , तला हुआ खाना (Fried foods), परिष्कृत उत्पाद (Refined products), शराब- कार्बोनेटेड ड्रिंक (Alcohol-carbonated beverage) आदि।
3. ब्लड कैंसर कब होता है?
ब्लड कैंसर एक ऐसी समस्या है जो किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है। वहीं, बल्ड कैंसर होने पर कैंसर की कोशिकाएं यानि सैल्स व्यक्ति के शरीर में खून को बनने नहीं देते जिससे व्यक्ति के शरीर में खून की कमी होने लगती है। शरीर के खून के साथ कैंसर व्यक्ति की बोन मैरो को भी नुकसान पहुंचाता है।
अगर आप कैंसर से संबंधित किसी भी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं या कैंसर के बारे में और जानकारी पाना चाहते हैं, तो 88569-88569 पर करके डॉक्टर से FREE सलाह पा सकते हैं।
Loading...