कैंसर (Cancer) को लेकर हमारे समाज में इतनी दहशत है कि सभी लोग कैंसर (Cancer) के नाम से भी डरते हैं। अगर किसी व्यक्ति को कैंसर (Cancer) हो जाए तो उसके परिवार वाले अक्सर उसकी सेहत को लेकर चिंता में रहते हैं, लेकिन हमेशा डरने की जरूरत नहीं है। दरअसल, अगर सही जानकारी सही समय पर मिल जाए तो कैंसर रोगी कैंसर को मात दे सकते हैं। बता दें कि मौजूदा वक़्त में कैंसर की सही जांच और उपचार होने की वजह से अब लोग कैंसर की उपचार के बाद पहले से कहीं अधिक समय तक जीवित रह रहे हैं।
हालांकि, कैंसर को मात देने के लिए आपको उसके कुछ लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए। बता दें, कि नियमित टेस्ट में बीमारियों का जल्दी पता चल जाता है, जिससे इलाज आसान हो जाता है। ध्यान देने योग्य लक्षणों में खांसी या गला बैठना, असामान्य रक्तस्राव आदि शामिल हैं। कैंसर के इन लक्षणों के बारे में डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।
कैंसर क्या है? (What is cancer)
कैंसर किसी भी व्यक्ति के शरीर में एक तरह से नहीं होता है, बल्कि कई रूप में होता है। वहीं, कैंसर के करीब 200 से अधिक प्रकार होते हैं। अधिकतर कैंसरों के नाम उस अंग या कोशिकाओं के नाम पर रखे जाते हैं जिन अंगों से शुरू होते हैं। वहीं कैंसर शब्द ऐसे रोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसमें असामान्य कोशिकाएं बिना किसी नियंत्रण के विभाजित होती हैं और वे अन्य ऊतकों पर आक्रमण करने में सक्षम होती हैं।
कैंसर के प्रकार (types of cancer)
अभी तक डॉक्टर्स और शोधकर्ताओं ने कैंसर के करीब 200 से भी अधिक प्रकारों (common types of cancer) का पता लगाया है, वहीं इनके लक्षण भी अलग-अलग होते हैं। हालांकि, कुछ कैंसर लोगों में बहुत तेजी से फैलते हैं जैसे- ब्लड कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, स्किन कैंसर, ब्रेन कैंसर, स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर, लिवर कैंसर, बोन कैंसर, पेट का कैंसर और लंग कैंसर आदि।
अगर आप कैंसर संबंधित किसी भी तरह के लक्षण महसूस कर रहे हैं तो तुरंत 88569-88569 पर कॉल करें और डॉक्टर से FREE सलाह लें।
कैंसर का मुख्य कारण क्या-क्या हैं? (Causes Of Cancer)
वैसे तो कैंसर कई कारणों से होता है। हालांकि, धूम्रपान-सिगरेट या बीडी के सेवन से मुंह, गले, फेंफडे, पेट और मूत्राशय का कैंसर होता है। वहीं, तम्बाकू, पान, सुपारी, पान मसालों, एवं गुटकों के सेवन से मुंह, जीभ खाने की नली, पेट, गले, गुर्दे और अग्नाशय (पेनक्रियाज) का कैंसर होता है। इसके अलावा, शराब के सेवन से श्वांस नली, भोजन नली, और तालु में कैंसर होता है। वहीं, कम उम्र में शारीरिक सम्बन्ध और अनेक पुरूषों से शारीरिक सम्बन्ध द्वारा बच्चेदानी के मुंह का कैंसर होता है।
कैंसर के लक्षण (Cancer symptoms)
• स्तन या शरीर के किसी अन्य भाग में कड़ापन या गांठ का होना।
• कोई ख़राश जो ठीक नहीं हो पाती।
• आवाज बैठना या हमेशा खाँसी होना।
• आंत्र या मूत्राशय की आदतों में बदलाव।
• खाने के बाद दिक्कत होना।
• खाना निगलने के समय दिक्कत होना।
• अचानक से वजन में बिना किसी वजह के वृद्धि या कमी।
• असामान्य रक्तस्राव।
• बहुत कमजोरी (Cancer symptoms) या थकावट महसूस करना।
कैंसर कितने स्टेज होते है? (Stages Of Cancer)
कैंसर के पांच चरण- स्टेज 0, स्टेज 1, स्टेज 2, स्टेज 3 और स्टेज 4 होते हैं। वहीं, लंग कैंसर के चौथे स्टेज को व्यापक स्टेज (एक्सटेंसिव स्टेज) कैंसर भी कहा जा सकता है। यह शरीर के अन्य हिस्सों में लिम्फ सिस्टम या ब्लडस्ट्रीम (Lymphatic System or Bloodstream) द्वारा फैलता है।
ये भी पढ़ें- World Cancer Day: तेजी से बढ़ रहा है कैंसर का खतरा, लक्षण से लेकर बचाव तक जानिए सबकुछ विस्तार से
कैंसर का पता कैसे चलता है? (Early symptoms of cancer)
कैंसर के शुरुआती लक्षणों को जानने के बाद इससे बचाव में काफी आसानी होती है। वहीं, कैंसर के आम लक्षणों में वजन में कमी, बुखार, भूख में कमी, हड्डियों में दर्द, खांसी या मूंह से खून आना आदि शामिल हैं। अगर किसी भी व्यक्ति को ये लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
कैंसर के उपचार की प्रक्रिया? (Cancer treatment)
कैंसर वह बीमारी है, जिसपर यदि समय रहते नियंत्रण प्राप्त कर लिया जाए, तो इससे बचाव संभव है। हालांकि, लोग कैंसर को अभी भी एक लाइलाज और जानलेवा बीमारी के रुप में देखते हैं। बता दें कि कैंसर के इलाज में शल्य चिकित्सा, रेडिएशन थेरेपी, किमोथेरेपी, जीवाणु थेरेपी तथा जैविक थेरेपी शामिल हैं। वहीं, कैंसर की स्थिति और प्रकार के आधार पर डॉक्टर एक या संयुक्त प्रक्रिया अपनाकर उपचार करता है। इसके अलावा, रोगी के शरीर में बीमारी कितनी फैल चुकी है, रोगी की आयु तथा सामान्य स्वास्थ्य एवं अन्य तत्वों को भी ध्यान में रखना होता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1.गले के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?
खांसी के साथ अगर खून की बूंदे भी आती हैं तो यह चिंताजनक बात है। यह गला कैंसर के लक्षण हैं। वहीं, गले के कैंसर का लक्षण में गले के साथ कान में दर्द होना भी शामिल है।
2.मुंह के कैंसर की पहचान क्या है?
किसी भी व्यक्ति के मुंह में कैंसर की शुरुआत मुंह के अंदर सफेद छाले या छोटे से घाव से होती है। वहीं, अगर लंबे समय तक अगर मुंह के भीतर सफेद धब्बा, घाव, छाला रहता है, तो आगे चलकर यह मुंह का कैंसर बन जाता है। वहीं, मुंह से दुर्गंध आना, आवाज में बदलाव, आवाज बैठ जाना, कुछ निगलने में तकलीफ, लार का अधिक या ब्लड के साथ आना, ये भी मुंह के कैंसर के लक्षण हैं। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
3.कैंसर के लक्षण क्या होते है?
किसी भी व्यक्ति के शरीर के वजन में अचानक से कमी, बुखार, भूख में कमी, हड्डियों में दर्द, खांसी या मुंह से खून आना आदि कैंसर के आम लक्षण हैं। वहीं, अगर किसी भी व्यक्ति में ये लक्षण दिखाई देते ही उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
4.कैंसर की लास्ट स्टेज में क्या होता है?
कैंसर की अंतिम स्टेज 4 होती है। जोकि बेहद खतरनाक और जानलेवा होती है। कैंसर के स्टेज 4 में कैंसर ट्यूमर आसपास या दूर के दूसरे शारीरिक अंगों तक फैल जाता है। कैंसर की इस अवस्था को सेकेंडरी और मेटास्टेटिक कैंसर (Secondary or Metastatic Cancer) भी कहा जाता है।
अगर आप कैंसर संबंधित किसी भी तरह के लक्षण महसूस कर रहे हैं तो तुरंत 88569-88569 पर कॉल करें और डॉक्टर से FREE सलाह लें।