
कैंसर के 5 कारण (Causes of Cancer) और लक्षण
By revati raman
Reviewed by : Jalaz Jain
April 5, 2023
कैंसर का नाम सुनते ही हम सभी के दिल और दिमाग में खौफ का माहौल बन जाता है, क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में अगर सही जानकारी नहीं हो। इसके अलावा सही उपचार नहीं किया जाए तो जानलेवा भी साबित हो सकता है। बता दें कि दुनियाभर में हर साल कैंसर की वजह से लाखों लोगों की मौत हो जाती है। वहीं, कैंसर के कारण (Causes of Cancer) और लक्षण भी अलग-अलग होते हैं। ऐसे में हम सभी को कैंसर से बचने के लिए कुछ बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए।
कैंसर क्या है? (What is Cancer?)
मानव शरीर कई तरह की कोशिकाओं से बना है। वहीं, ये कोशिकाएं शरीर में बदलावों की वजह से बढ़ती रहती हैं। हालांकि, जब ये कोशिकाएं अनियंत्रित तौर पर बढ़ने लगती हैं और पूरे शरीर में फैल जाती हैं, तब शरीर के बाकि अंगों को अपना काम करने में कठिनाई होने लगती हैं। जिससे उन अंगों पर कोशिकाओं का गुच्छा सौम्य गांठ या ट्यूमर बन जाता है। इस अवस्था को कैंसर कहते हैं।
कैंसर की शुरूआत कैसे होती है?
किसी भी व्यक्ति के शरीर में जब कोशिकाओं के जीन में बदलाव होने लगता है, तब कैंसर की शुरुआत होती है। ऐसा नहीं है कि किसी विशेष वजह से ही जीन में बदलाव होते हैं, यह स्वयं भी बदल सकते हैं या फिर दूसरे वजहों से ऐसा हो सकता है।
कैंसर होने के कारण (Causes of Cancer)
देश में सबसे ज्यादा मुंह, ब्रेस्ट, सर्वाइकल, फेफड़े और प्रोस्टेट कैंसर के मामले देखने को मिलते हैं। जिनमें 60% केस मुंह, ब्रेस्ट एवं गर्भाशय कैंसर के होते हैं। वहीं, किसी भी व्यक्ति के शरीर में कैंसर कई कारणों (Causes of Cancer) से होता है। हालांकि, कुछ कारण ऐसे हैं जो कैंसर होने की संभावना को बढ़ा सकते हैं-
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
1.कैंसर का मुख्य कारण क्या है?
कैंसर के वैसे तो कई कारण होते हैं, लेकिन धूम्रपान-सिगरेट या बीडी, के सेवन से मुंह, गले, पेट और मूत्राशय का कैंसर होता है। वहीं, तम्बाकू, पान, सुपारी, पान मसाला और गुटका खाने से मुंह, जीभ खाने की नली, पेट और गले का कैंसर होता है।
2.गले के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या है?
अगर किसी व्यक्ति को खांसी के साथ ही खून भी आता है। इसके अलावा, गले के साथ कान में भी दर्द होता है तो यह चिंता की बात है, क्योंकि यह गले के कैंसर का कारण हो सकता है।
3.कैंसर की चौथी स्टेज में क्या होता है?
कैंसर की चौथी स्टेज में कैंसर सेल्स एक स्थान से फैलकर किसी अन्य अंग में भी फैल जाते हैं। मेडिकल भाषा में इसे मैटास्टैसिस कहते हैं।
अगर आप कैंसर से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण (cancer sign) महसूस कर रहे हैं या कैंसर के बारे में और जानकारी पाना चाहते हैं तो 88569-88569 पर करके डॉक्टर से FREE सलाह पा सकते हैं।
Loading...