
Abortion Pills के फायदे और नुकसान
By Ujala Cygnus
Reviewed by : Jalaz Jain
April 5, 2023
Abortion Pills Side Effects: किसी भी महिला के लिए गर्भधारण का समय काफी सुखद अनुभव देने वाला होता है लेकिन अगर कोई महिला बिना किसी तैयारी के या अचानक गर्भधारण (Abortion Pills) कर लेती है तो ये काफी टेंशन भरा माहौल होता है, क्योंकि गर्भावस्था के लिए महिलाओं को पहले से तैयार होना पड़ता है। अचानक और बिना किसी प्लानिंग से गर्भधारण कर लेना महिलाओं के लिए काफी टेंशन वाली स्थिति होती है ऐसे में वो अनचाहे गर्भ को खत्म करने के लिए कई तरह के तरीके अपनाती हैं इन्ही तरीकों में शामिल है गर्भपात की गोली।
गर्भपात की गोली लेने से अनचाहे गर्भ को बेहद आसानी से रोका जा सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल तब करना चाहिए जब आपके पास इससे संबंधित सभी जनकारियां उपलब्ध हो। तो चलिए जानते हैं अबॉर्शन पिल्स से जुड़ी जानकारियां।
अबॉर्शन पिल्स के नुकसान (Abortion Pills Side Effects)
अबॉर्शन पिल्स सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होती है। इसके साइड इफैक्ट्स की बात करें तो इसे खाने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। इसका फर्टिलिटी पर भी बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा भी अबॉर्शन पिल्स के कई नुकसान हैं जैसे-
1.पेट में ऐंठन
डॉक्टर्स की सलाह के बिना अबॉर्शन पिल्स (Abortion Pills) खाने से पेट में दर्द और ऐंठन की समस्या अधिक होती है। पिल्स खाने से हमारे शरीर से भारी मात्रा में रक्त और दूसरे द्रव पदार्थ निकलते हैं। इसके कारण पेट, पैरों और शरीर के कई हिस्सों में अत्यधिक दर्द की शिकायत होती है।
2.गर्भपात अच्छे से नहीं हो पाता
दरअसल कई गोलियां ऐसी होती हैं जो भ्रूण को पूरी तरह से साफ नहीं कर पाती हैं और भ्रूण पूरी तरह गर्भाशय से बाहर नहीं आ पाता है, ऐसे में गर्भाशय के भीतर भ्रूण (Abortion Pills Side Effects) के कुछ अवशेष रह जाते हैं जिससे बाद में सर्जरी की भी नौबत आ सकती है। इसलिए बिना डॉक्टर के सलाह से गर्भपात की कोई भी गोली लेने से बचना चाहिए।
3.ज्यादा ब्लीडिंग
गर्भ के तीन महीने बाद गर्भपात की दवा खाने से ब्लीडिंग बहुत ज्यादा होती है। इतना ही नहीं ज्यादा ब्लीडिंग से इंफेक्शन फैलने का भी खतरा रहता है। कुछ-कुछ महिलाओं को तो पूरे महीने ही ब्लीडिंग होती रहती है।
4.फर्टिलिटी पर असर
गर्भपात की गोलियां खाने से प्रेग्नेंसी में काफी दिक्कतें आती हैं। दरअसल अबॉर्शन (abortion pills name and price) की गोलियां लेने से प्रेग्नेंसी हार्मोन प्रोजेस्टेरॉन प्रभावित होता है इसलिए ये फर्टिलिटी पर असर डालता है जिससे महिलाओं को दोबारा मां बनने में परेशानी हो सकती है।
5.कमजोरी होना
गर्भपात (Abortion Pills) की दवाइयां काफी ज्यादा स्ट्रॉन्ग होती हैं जिसकी वजह से कमजोरी, शरीर में खून की कमी, सिर दर्द, चक्कर आना और शरीर में दर्द जैसे साइड इफैक्ट्स दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा, उल्टी, भूख में कमी और बुखार भी हो सकता है।
अगर आपने गर्भपात की गोली खाई है या आप अबॉर्शन पिल्स लेने की सोच रहे हैं तो तुरंत 9146691466 पर कॉल करें और डॉक्टर से FREE सलाह लें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1.अनवांटेड किट का इस्तेमाल कितनी बार किया जा सकता है?
डॉक्टर के अनुसार अनवांटेड किट का इस्तेमाल दोबारा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये किट एक बार इस्तेमाल के लिए ही बनाई गई है।
2.क्या अबॉर्शन की गोलियां गर्भ को नुकसान पहुंचा सकती हैं?
जी हां, कभी-कभी गर्भपात की गोलियां ठीक प्रकार से गर्भ को साफ नहीं करती हैं जिससे गर्भावस्था की स्थिति बनी रह सकती है। जो बाद में सर्जरी तक की नौबत ला सकती है। इसलिए इस तरह की दवाइयां हमेशा डॉक्टर की परमर्श से ही लेनी चाहिए।
3.बार बार अबॉर्शन पिल खाने से क्या होता है?
बार-बार गर्भपात करवाना स्वास्थ्य के लिए खतरा साबित हो सकता है। जो महिलाएं बार-बार अबॉर्शन (abortion pills name and price) करवाती हैं वो विकलांग बच्चे को जन्म दे सकती है।
अगर आप गर्भावस्था से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी पाना चाहती हैं तो 9146691466 पर कॉल करें और डॉक्टर से FREE सलाह लें।
Loading...